रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जीत की बधाई,गली मोहल्ले से लेकर शोशल मीडिया तक छाई*
अंबेडकरनगर।जनादेश में विजयश्री मिलते ही विजेता उम्मीदवारों के माथे पर जीत का तिलक लगा, तो इनका सीना खुशियों से चौड़ा हो गया। मतगणना स्थल से ही जयकारों और नारों का शोर गांव तक दाखिल होते गलियों में गूंजने लगा। वहीं, शिकस्त पाए उम्मीदवार खामोशी के बीच अपने घरों को लौट गए।आपको बताते चलें भीऊरा ग्राम पंचायत में इस बार पवन सिंह ने 222 मतों से पूर्व प्रधान को शिकस्त दी है,जिससे पूरी ग्राम सभा में उनकी जीत के चर्चे चल रहे हैं।वही दूसरी तरफ पूरे ग्राम में पवन के जीतने की ख़ुसी ग्राम के लोगों द्वारा साफ दिखी।सुबह से ही शोशल मीडिया से लेकर उनके घर तक लोग उनकोशुभकामनाएं दे रहे।वही इस दौरान चुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस और प्रशासन के अधिकारी निगरानी करते रहे। सोमवार को अधिकांश प्रधान और बीडीसी सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं। बाकी रहे परिणाम की घोषणा देररात तक होने का अनुमान है। वहीं जिला पंचायत सदस्य सीटों का परिणाम मंगलवार को बाहर आया।मतगणना के दूसरे दिन परिणाम के आने की झड़ी लगी रही। आधी रात से ही परिणामों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सूरज निकलने के साथ विजेताओं के घर जश्न का माहौल दिखा। बधाई देने के लिए मोबाइल बजता रहा। मिठाई बांटने और मालाओं से सम्मानित करने समर्थक और शुभचितक पहुंचते रहे।
वहीं, मतगणना के रुझान पर भी इनकी नजर टिकी रही। अपनों की जीत को लेकर समर्थक मतगणना स्थल के बाहर ही बेसब्री से इंतजार करते रहे। हालांकि परिणाम आने के साथ भीड़ का दबाव कम होता रहा। इससे प्रशासन और पुलिस को राहत मिलती रही।फेसबुक और वाट्सएप पर विजेता उम्मीदवारों की जीत का परचम लहराता रहा। बधाई देने के साथ जनता को धन्यवाद देने का संदेश दिनभर तैरता रहा। महामारी के दौर में अपनों के जाने से गमगीन इंटरनेट मीडिया कुछ पलों के लिए सही खुशियों से हिलोरे लेती रही।
- अम्बेडकर नगर