रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*दुकानें न खुलने से सड़केें रही सूनी*
अंबेडकरनगर। लॉकडाउन के चौथे दिन मंगलवार को जिले की सड़कों व बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। बाजारों में दुकानें बंद रहीं। सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आए। जगह-जगह लगे बैरियर पर मौजूद पुलिसकर्मी इस दौरान लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराते नजर आए। उन्हीं लोगों को बैरियर पार करने दिया जा रहा था, जो बाहर निकलने का ठोस कारण बता रहे थे। इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने जगह-जगह जांच अभियान भी चलाया। इसमें मास्क की अनिवार्यता पर विशेष जोर दिया गया। इस बीच पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैरियरों पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही वहां तैनात पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के चौथे दिन भी जिले में इसका साफ असर देखने को मिला। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें न खुलने से सड़केें सूनी रहीं। जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों व कोरोना से हो रही मौत को देखते हुए अब नागरिक खुद ही एहतियात बरतने लगे हैं।आम लोगों ने खुद को घरों में ही कैद कर रखा है। इसी का नतीजा है कि जिलामुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों व सड़कों पर सन्नाटे का माहौल सोमवार को भी रहा। कभी-कभी सन्नाटे को चीरती हई पुलिस व एंबुलेंस के वाहन जरूर दिखाई पड़ रहे थे। इसके अलावा इक्का-दुक्का वाहन ही सड़क पर दिखे।लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। जिला मुख्यालय से लेकर अन्य नगरीय क्षेत्रों व प्रमुख सड़कों परजगह-जगह लगेबैरियरपरतैनातपुलिसकर्मी उन्हीं को बैरियर पार करने दे रहे थे, जो ठोस कारण बता रहे हैं। इस बीच एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा व एएसपी संजय राय ने विभिन्न बैरियरों पर पहुंचकर जायजा लिया। साथहीवहांतैनातपुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
- अम्बेडकर नगर