रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*संक्रमण से अधिक सांस फूलने वालों की हो रही है मौत*
अम्बेडकरनगर। जिले में कोरोना का कहर तो बरप ही रहा है, उसके साथ ही जनपद में कोरोना वायरस लक्षण वालों की भी मौत हो रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना से अधिक यानि संक्रमित से अधिक बिना संक्रमण वालों की मौत हो रही है। खासकर सांस लेने में दिक्कत वालों की संक्रमण से अधिक मौतें हो रहे हैं।
बीते बीते रविवार की रात केवल सांस फूलने से चार की मौत हो गई। इसमें से दो को बेड तो दूर आक्सीजन तक नहीं मिला। सांस फूलने और समय से आक्सीजन न मिल पाने से विमला तिवारी (70) पत्नी श्रीपाल उदयपुर थाना बेवाना और सुमित्रा मिश्रा (69) पत्नी महेंद्र मिश्र सलेमपुर परसावां थाना कोतवाली टांडा शामिल हैं। वहीं शिक्षा क्षेत्र रामनगर के प्राथमिक विद्यालय रामनगर प्रथम की सहायकअध्यापिका सुचित्रा का निधन भी इन्हीं परिस्थितियों में हो गया है। वहीं नगर के टांडा रोड के दुर्गा मेडिकल स्टोर के संचालक के पिता राधेश्याम विश्वकर्मा का भी निधन हो गया। बीते करीब एक पखवाड़े से राधेश्याम आक्सीजन सिलेंडर पर थे। बीते दिनों मेडिकल स्टोर में उन्हीं के लिए रखे गए एक सिलेंडर के लिए दुर्गामेडिकल स्टोर पर छापेमारी भी हुई थी।
- अम्बेडकर नगर