रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*मुहल्ले,कालोनियों,सरकारी व गैरसरकारी भवनों समेत सभी इलाकों को किया गया सैनिटेजशन*
अंबेडकरनगर।कोविड के नोडल व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना में घबराने के बजाय सावधानी की जरूरत है। कोरोना लाइलाज नहीं है, बशर्ते कि मरीज समय पर डाक्टर से संपर्क करें।यदि समय रहते इसका इलाज शुरू कर दिया जाए, तो किसी भी खतरे से बचा जा सकता है। प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि वही व्यक्ति ज्यादा गंभीर हो रहा है, जो लक्षण आने पर स्वयं इलाज कर रहे हैं या झोलाछाप, नीम हकीम की सलाह मानकर बीमारी को बढ़ा ले रहे हैं। कोरोना के लक्षण आने पर बिना घबराए व अफवाहों पर ध्यान दिए तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।उन्होंने बताया कि चिकित्सक के अनुसार दवा, सावधानी व खानपान करने पर कोरोना पूरी तरह ठीक हो सकता है। प्रत्येक नागरिक को कम से कम इतना ध्यान रखना चाहिए कि सलाह देने वाला व्यक्ति कौन है। अधिकांश ऐसा देखा जाता है कि चिकित्सा विज्ञान का ज्ञान न रखने वाले भी दवाइयों के बारे में सलाह देते हैं।इन लक्षणों पर दें ध्यान:कोरोना के लक्षण के बारे में उन्होंने बताया कि बुखार आना, गले व शरीर में दर्द होना, खांसी आना, सुगंध व स्वाद न आना, कमजोरी महसूस करना, सांस फूलना आदि में से कोई भी लक्षण आने पर चिकित्सक से तत्काल संपर्क करें। उनके परामर्श पर ही पूर्ण इलाज करें। इस प्रकार आप कोरोना से जंग जीत सकते हैं।सरकार बहुत कुछ कर रही है, लेकिन लोगों की भी कुछ जिम्मेदारी है। समय-समय पर मुहल्ले, कालोनियों, सरकारी व गैरसरकारी भवनों समेत सभी इलाकों में सैनिटेजशन का काम करा रही है। ऐसे में, नागरिकों को भी कोविड नियमों का पालन कर सरकार का साथ देना चाहिए। मास्क पहनना चाहिए, शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। बार-बार साबुन से हाथ धोना चाहिए। जब तक बहुत आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें ऐसा करके हम कोरोना को हरा सकते हैं।
- अम्बेडकर नगर