रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर जाँच के लिए भटकते लोग*
अंबेडकरनगर। जिले में कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, लेकिन इसे लेकर जिला अस्पताल में पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है। यहां मात्र आरटीपीसीआर जांच ही हो रही है। पिछले पांच दिन से एंटीजन किट जिला अस्पताल में नहीं है। ऐसे में यहां आने वाले नागरिकों व मरीजों की एंटीजन जांच नहीं हो पा रही है। उन्हें आरटीपीसीआर जांच से काम चलाना पड़ रहा है। मात्र आरटीपीसीआर जांच होने से संबंधित काउंटर पर भीड़ भी बढ़ गई है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही हैं। कोरोना का प्रकोप जिले में लगातार बढ़ रहा है। इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमा इसे लेकर पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। आलम यह है कि बीते पांच दिन से जिला अस्पताल में एंटीजन किट नदारद है, लेकिन इसकी उपलब्धता को लेकर कोई ठोस कदम जिम्मेदारों की ओर से नहीं उठाया जा रहा है।एंटीजन किट न होने से जांच ठप है।पिछले पाँच दिनों से एंटीजन किट जिला अस्पताल को नहीं उपलब्ध हो सकी। नतीजा यह रहा कि आरटीपीसीआर जांच काउंटर पर जांच कराने के लिए आने वाले नागरिकों की भीड़ एकत्र हो गई। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ींउधर,सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि एंटीजन किट के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
- अम्बेडकर नगर