रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *सभी 9 ब्लॉकों के अलग-अलग केंद्रों पर कल की सुबह 8 बजे से मतों की गणना का कार्य होगा शुरू*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*सभी 9 ब्लॉकों के अलग-अलग केंद्रों पर कल की सुबह 8 बजे से मतों की गणना का कार्य होगा शुरू*
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नतीजों की घड़ी निकट आ गई है। सभी 9 ब्लॉकों के अलग-अलग केंद्रों पर 2 मई को सुबह 8 बजे से मतों की गणना का कार्य शुरू कराने की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इसे लेकर अधिकारियों ने मतगणना स्थलों का जायजा लेकर कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है। मतगणना के दौरान प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में चौथे व अंतिम चरण में 29 अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान कराया गया था। इसमें 68 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अलग-अलग पदों के लिए अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को मत देकर उनका भाग्य मतपेटियों में कैद कर दिया था। छिटपुट वारदातों के बीच प्रशासन आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में सफल रहा था।मतदान कादौरकुशलतापूर्वक निपटा लेने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अब मतगणना की तरफ अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है। 2 मई को सभी 9 ब्लॉकों में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतगणना का काम निर्धारित किया गया है। इसके लिए मतगणना में लगे कार्मिकों को पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशासन के अधिकारियों ने मतगणना के लिए बनाए गए केंद्रों का शुक्रवार को जायजा भी लिया था। एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने कई मतगणना स्थलों पर पहुंचकर जरूरी प्रबंध सुनिश्चित कराए। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी मतगणना स्थल पर समय से पहुंच जाएं। एडीएम ने बताया है कि मतगणना का कार्यशांतिपूर्वकवकुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रत्येक मतगणना स्थल पर एक-एक एसडीएम की तैनाती की गई है। कई थाना प्रभारी भी पीएसी और सिविल पुलिस के साथ मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थल से 200 मीटर की परिधि में किसी ऐसे व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा, जिसे अनुमति न मिली हो। उधर, प्रशासन ने कहा है कि मतगणना के लिए आने वाले अभिकर्ता कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। इसके बगैर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here