रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *खंभे हटवाए नहीं, शुरू करा दिया कार्य*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*खंभे हटवाए नहीं, शुरू करा दिया कार्य*
जहांगीरगंज। जिम्मेदारों की मनमानी का नया मामला सामने आया है। आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरगंज कम्हरिया मार्ग का चौड़ीकरण कार्य बगैर खंभों को हटाए ही शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर नागरिकों में नाराजगी है। उनका कहना हैकिचौड़ीकरण के दौरान सड़क के बीच में आ रहे खंभों को हटवाने की सुध नहीं ली गई। ऐसे में यह न सिर्फ दुर्घटना का कारण बनेंगे, वरन यातायात में भी अवरोध उत्पन्न करेगा। नागरिकों ने अविलंब खंभों को हटवाने की मांग की है।विधायक अनीता कमल ने बीते दिनों मुख्यमंत्रीसेमिलकरजहांगीरगंज कम्हारिया मार्ग व ब्लॉक मुख्यालय तेंदुआईकला से राजेसुल्तानपुर तक सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी। बाद में मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को सड़क का चौड़ीकरण कराने का निर्देश दिया था। आदेश के बाद इन दिनों विभाग ने दोनों मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। समस्या यह है कि जहांगीरगंज से कम्हारिया मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य बीच में पड़ने वाले विद्युत खंभों को हटवाए बगैर ही शुरू करा दिया गया है।
जिम्मेदारों की इस मनमानी से लोगों में नाराजगी है। स्थानीय नीतीश कुमार, राजेश, अमरेंद्रकांत व रघुवीर आदि का कहना है कि जिस मनमानी के साथ चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है, आने वाले समय में उसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ेगा। खंभों को हटवाए बगैर निर्माण कार्य कराया जाना उचित नहीं है। जिम्मेदारों की इस मनमानी से न सिर्फ दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहेगी, वरन कई अन्य समस्याओं से भी यात्रियों को जूझना पड़ेगा। नागरिकों ने विद्युत खंभों को हटवाने की मांग की है। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय ने भी मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर उक्त मार्ग पर पड़ने वाले एक दर्जन से अधिक विद्युत खंभों को तत्काल हटवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here