रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद एमसीएच विंग में ना तो वार्ड बनाया जा सका है और ना ही कैमरे लगाए जा सके हैं मरीजों को नही किया जा रहा भर्ती*
अंबेडकर नगर, 30 अप्रैल ।जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है।बीते दिनों में कोरोना संक्रमित से सात मरीजों की मौत हो गई। ऐसे में जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1408 हो गई है। उधर, अपर सीएमओ डॉ. सालिक राम पासवान ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों ने पहुंचकर कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए संबंधित क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना से बचने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही संबंधित क्षेत्र को सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई। आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतें।
जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो, जब कोरोना संक्रमण के न सिर्फ कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है, बल्कि बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित भी सामने आ रहे है। इस बीच आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए। ऐसे में जिले मे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1408 हो गई है। जिन क्षेत्रों में नए कोरोना संक्रमित सामने आए, उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पहुंचकर न सिर्फ कंटेनमेंट जोन घोषित किया, बल्कि संबंधित क्षेत्र को सैनिटाइज कराए जाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी। तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना मरीजों के लिए लगातार स्वास्थ्य महकमा लापरवाही बरतने की गलतियां करता ही जा रहा है
कोरोना संक्रमण के दौर में भी जिले का स्वास्थ्य महकमा कई दिन से चले अढ़ाई कोस की चाल से चल रहा है । संक्रमित मरीजों को रखने की कोई व्यवस्था ना होने के बावजूद स्वास्थ विभाग अभी तक ना तो कोई योजना बना सका है और ना ही मरीजों के इलाज के लिए कोई समुचित व्यवस्था ही की जा सकी है । लगभग एक सप्ताह पूर्व टांडा के एमसीएच विंग में बनाए गए लेवल 2 को कोविड अस्पताल में जिला अस्पताल से भेजे जाने वाले मरीजों को भर्ती करने से इंकार कर दिया गया था। यहां तक कि जिस एंबुलेंस से संक्रमित मरीज भेजे गए थे उनको उसी से वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया। उस समय जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया था तो उन्होंने बताया कि नया वार्ड तैयार किया जा रहा है तथा उसमें कैमरे लगाए जा रहे हैं लेकिन लगभग एक सप्ताह होने को है एमसीएच विंग में ना तो वार्ड बनाया जा सका है और ना ही कैमरे लगाए जा सके हैं। ऐसा इसलिये कहा जा रहा है कि अभी तक में जिला अस्पताल से मरीजों को वहां पर लेने की व्यवस्था शुरू नहीं की जा सकी है । ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों
का रेला लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेजमें भी 100 से कम मरीजों के भर्ती होने के बाद ही अन्य मरीजों को लिया जाना बंद कर दिया गया है । शासन द्वारा कितने भी आदेश निर्देश जारी किए जा रहे हैंलेकिन उसका कोई भी अनुपालन जिले में नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में जिले में संक्रमित लोगों के मरने की संख्या काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। लगातार हो रही मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है इसको बताने वाला कोई नहीं है। लेकिन सच यही है कि जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग के पास इस महामारी से निपटने का ना तो कोई योजनाबद्ध प्लान है और ना ही दोनों इससे निपट पाने में सक्षम साबित हो पा रहे हैं।
- अम्बेडकर नगर