रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सहालग की खरीदारी ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया*
अंबेडकरनगर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सहालग की खरीदारी ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। छोटी बड़ी बाजारों में खरीददारों की भीड़ से रौनक बढ़ती जा रही है। वैवाहिक आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए, इसके लिए लोग बढ़ चढ़कर खरीदारी में जुट हैं। लोगों में इस बात की आशंका ज्यादा दिख रही है कि संक्रमण को देखते हुए कहीं लंबा लॉकडाउन न लग जाए। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले हैं।
मौजूदा समय में सहालग का दौर चल रहा है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम निश्चित मानकों का पालन कर किए जा सकते हैं। इसके चलते ही बाजारों में सुबह से खरीदारी का जो दौर प्रारंभ होता है, वह देर शाम तक चलता है। इस दौरान विशेष तौर पर कपड़े, आभूषण, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की दुकानों पर खरीददारों की ज्यादा भीड़ दिखती है।बुधवार को भी जिले की बाजारें खरीदारों से गुलजार रहीं। शहजादपुर के सराफा व्यवसाई पियूष सोनी ने कहा कि सहालग के चलते आभूषण की बिक्री में तेजी आई है। हल्के व आकर्षक डिजाइन वाले आभूषण की मांग अधिक है।बर्तन व्यवसायई राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कई दिनों की मंदी के बाद अब बढ़ चढ़कर बिक्री हो रही है। लोगों में लॉकडाउन की भी आशंका है। इसे देखते हुए वैवाहिक आयोजन के लिए सभी जरूरी खरीदारी कर लेना चाहते हैं। रेडीमेड कपड़ा व्यवसाई नाजिम अली ने कहा कि काफी दिनों के बाद बिक्री में तेजी आई है।
- अम्बेडकर नगर