रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *ब्यूटी पार्लर संचालिका हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को भेजा जेल*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*ब्यूटी पार्लर संचालिका हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को भेजा जेल*
अंबेडकरनगर।स्थानीय पुलिस टीम ने ब्यूटी पार्लर संचालिका हत्या कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम ने अकबरपुर कृष्णानगर कालोनी निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल को भी बरामद कर लिया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बीते 23 अप्रैल की सुबह फोन द्वारा थाना बसखारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बीबीपुर नहर के अन्दर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लिया गया। अज्ञात महिला की पहचान बाद में ज्योति मोदनवाल उम्र लगभग 25 वर्ष पत्नी विवेक मोदनवाल निवासी रामपुर सकरवारी, थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई। छानबीन में पता चला कि ज्योति रामपुर सकरवारी में ब्यूटीपॉर्लर का संचालन करती थी। उसके पति वादी विवेक मोदनवाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रामपुर सकरवारी थाना बेवाना की तहरीर पर थाना बसखारी में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर हत्या कीघटनाकातत्कालअनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। विवेचना के दौरान आस-पास की सीसीटीवी फुटेज व कॉल-डिटेल की मदद से अकबरपुर निवासी अर्जुन कुमार गौड़ का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त को 26 अप्रैल की सुबह साढ़े 5 बजे बसखारी पुलिस टीम द्वारा मसड़ा बाजार मछली मण्डी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त अर्जुन ने बताया कि वह मछली खरीदने व बेचने का काम करता है। ज्योति मोदनवाल सेउसकीपहलेसेजान-पहचान थी। दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती थी। हत्या वाले दिन अर्जुन ने ज्योति को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद अपने बाइक पर बैठाकर घुमाता रहा, और शाम को लगभग 7-8 बजे बीबीपुर रूद्रपुर भगाही जाने वाली नहर पटरी के पास अपनी बाइक रोक दिया। ज्योति को वही पर उतारकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दवाब बनाने लगा। ज्योति ने विरोध किया तो उसने उसका गला दबाकर वहीं पर हत्या कर दी। पुलिस टीम ने इस बीच आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व राड, मोबाइल फोन, बाइक आदि बरामद किया है। गिरफ्तारी टीम में एसओ श्रीनिवास पाण्डेय, एसआई चन्द्रभान यादव, मुख्य आरक्षी राय साहब यादव, आरक्षी अजीत सिंह आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here