रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*चिकित्सीय सेवा प्रदान कर रहे डॉक्टर आसिफ अख्तर हुए कोरोना संक्रमित*
अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दिन रात लोगों को बचाने के लिए महामाया मेडिकल कालेज में चिकित्सीय सेवा प्रदान कर रहे डॉक्टर आसिफ अख्तर भी
कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं हालांकि उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण भी कराया था।बताए चलेंकि डॉक्टर असॉफ् अख्तर महामाया मेडिकल कालेज में अपनी सराहनीय चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे हैं और कोविड-19 महामारी के प्रथम वेब के दौरान भी उन्होंने घण्टों घण्टों तक पीपीई किट पहनकर कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहे थे और कोविड-19के सेकेंड वेब के दौरान भी डॉक्टर आसिफ अख्तर की चिकित्सीय सेवा सराहनीय है। जानकारी के अनुसार
डॉक्टर आसिफ अख्तर ने कोविड-19 का दोनों टीका भी लगवा रखा था लेकिन लगातार संक्रमित मरीजों की सेवा में रहने के कारण उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। डॉक्टर आसिफ व उनके पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की
आमजन प्रार्थना कर रहे हैं।मुस्लिम निरवाँ इण्टर कालेज के सामने, काजीपुरा टाण्डा औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा निवासी व महामाया
राजकीय मेडिकल कालेज सद्दरपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर आसिफ अख्तर की कोरोना जांच रिपोर्टपॉजिटिव आई है जिसके बाद वो होम आइसोलेटहोगएहैंडॉक्टरआसिफ के पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो पहले से होम आइसोलेट हैं।
- अम्बेडकर नगर