रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *अंतरजनपदीय गैंगस्टर के घर पहुंचकर पुलिस ने कुर्की की उदघोषणा की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा दिया*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*अंतरजनपदीय गैंगस्टर के घर पहुंचकर पुलिस ने कुर्की की उदघोषणा की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा दिया*

अंबेडकरनगर।अंतरजनपदीय गैंगस्टर के घर पहुंचकर पुलिस ने कुर्की की उदघोषणा की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की। अहिरौली थानाक्षेत्र के अन्नावां बाजार में सेल्समैन की हत्या कर हजारों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें वांछित व घरों में घुसकर विभिन्न जिलों में चोरी, डकैती, लूट तथा हत्या करने वाले गिरोह के सरगना रामनाथ उर्फ नत्था के खीरी लखीमपुर जिले के थाना ईशानगर के गांव गोरिया बरारी स्थित आवास पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की है। यहीं के निवासी गिरोह के दो शातिर बदमाशों के खिलाफ गत दिनों अहिरौली थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। वे खीरी लखीमपुर जिले के रॉड-डंडा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।गिरोह बहराइच, खीरी लखीमपुर तथा अंबेडकरनगर समेत कई जिले में सक्रिय हैं। लखीमपुर खीरी जिले के थाना ईशानगर के गांव दामूखेड़ा निवासी कांताराम के खिलाफ उक्त जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, बलबा, चोरी के 20 मुकदमें दर्ज हैं। गत वर्ष अहिरौली थाने के अन्नावा बाजार स्थित शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या कर लूटपाट, भीटी, अहिरौली तथा अकबरपुर थाने में चोरी समेत इनके खिलाफ छह मुकदमें दर्ज हैं। लोहे की राड-डंडों से प्राणघातक हमला कर लूटपाट करना इनका मुख्य पेशा है। गत वर्ष कांताराम व उसके साथी इसी थाने के गांव खैरातीपुरवा निवासी उत्तम पासी को पुलिस ने दबोच कर जेल भेजा है।पुलिस ने इनके कब्जे से छह लाख चार हजार रुपए नकद तथा पांच लाख रुपए से अधिक कीमत के आभूषण, तमंचा, कारतूस तथा घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली लोहे की रॉड, डंडा बरामद किया था। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि फरार चल रहे बदमाश के घर कुर्की की उद्घोषणा के तहत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here