रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*महानवमी पर भक्तों ने महाशक्ति सिद्धिदात्री माँ की आराधना*
अंबेडकरनगर। पवित्र नवरात्र पर्व के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने मंदिरों में मां दुर्गा के नौंवे स्वरूप सिद्धरात्रि की पूजा-अर्चना की। मां के जयकारों से बुधवार को समूचा माहौल भक्तिमय हो गया। मंदिरों व घरों में बज रहे देवी मां की भक्ति से सराबोर गीतों पर श्रद्धालु थिरकते भी नजर आए। पूजन-अर्चन का दौर लगभग पूरे दिन चलता रहा। इस बीच श्रद्धालुओं ने घरों या फिर मंदिरों में पहुंचकरहवन-पूजन किया। साथ ही देश से कोरोना जैसी महामारी को जड़ से समाप्त करने की दुआ भी मांगी गई। उधर जिले में लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गई थी।नवरात्र पर्व को उल्लास बुधवार को जिले में चहुंओर दिखा। जगह-जगह मंदिरों व घरों में इस बीच बज रहे भक्ति गीतों से समूचा माहौल भक्तिमय हो रहा था। मंदिरों व घरों में सुबह से ही मां के जयकारे लगने लगे। जय माता दी, जय सिद्धरात्री के उद्घोष से समूचा माहौल देवी की भक्ति में डूब गया।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते ज्यादातर श्रद्धालुओं ने घरों में ही पूजन-अर्चन किया, तो कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर मां दुर्गा के चरणों में पुष्प अर्पित कर माथा टेका और देश से कोरोना जैसी महामारी को समाप्त होने की दुआ मांगी। सुबह से ही पूजन-अर्चन का दौर जो शुरू हुआ, वह देर शाम तक चलता रहा। इस बीच कुछ श्रद्धालुओं ने अपने घर में ही हवन-पूजन किया।हालांकि ज्यादातर श्रद्धालु मंगलवार को ही हवन-पूजन कर व्रत का पारण कर लिया था। इस बीच अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहा स्थित गायत्री मंदिर के पुजारी विद्यासागर पांडेय ने माँ के आराधना की व सुबह यज्ञ का आयोजन भी हुआ। हालांकि इसमें सीमित संख्या में ही श्रद्धालु भागीदारी भी रही। इस बार कोरोना को देखते हुए भंडारे का आयोजन नहीं हो रहा है।काली मंदिर के अवधेशदास ने बताया माँ के दरवार में बुधवार को हवन-पूजन का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के बीच संपन्न हुआ। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए घरों में ही रहकर पूजन-अर्चन करें। इसके अलावा आलापुर, टांडा, जलालपुर व भीटी तहसील क्षेत्र में भी मंगलवार को पूरे दिन पूजन-अर्चन का दौर चलता रहा, वहीं बुधवार को मंदिरों में विशेष हवन-पूजन का आयोजन देखने को मिला।
- अम्बेडकर नगर