रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *पंचायत चुनाव में पोलिग पार्टियों और सुरक्षा कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग वाहनों के अधिग्रहण में जुटा*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*पंचायत चुनाव में पोलिग पार्टियों और सुरक्षा कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग वाहनों के अधिग्रहण में जुटा*
अंबेडकरनगर। पंचायत चुनाव में पोलिग पार्टियों और सुरक्षा कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए 4360 वाहनों की जरूरत है। परिवहन विभाग वाहनों के अधिग्रहण में जुटा है। वाहनों की संख्या अधिक होने के चलते एआरटीओ कार्यालय ने पड़ोसी जनपद सुलतानपुर और अयोध्या से 100-100 वाहनों की मांग की थी, लेकिन उक्त जनपदों के अधिकारियों ने वाहन देने से हाथ खड़े कर दिए। बाद में महज 10 से 15 वाहन देने की बात कही गई। ऐसे में इतने वाहनों को इकट्ठा करने में एआरटीओ कार्यालय के पसीने छूट रहे हैं। एआरटीओ ने डीएम से उक्त प्रकरण में मदद की गुहार लगाई है। बस मालिकों को भेजी गई नोटिस: जिले में कुल 641 स्कूल बस पंजीकृत हैं। इनके अधिग्रहण के लिए विभाग ने प्रबंधकों को नोटिस दी थी। चुनाव में बसों को न भेजना पड़े, इसके लिए अधिकांश विद्यालय बस खराब होने के साथ फिटनेस समाप्त होने सहित अन्य बहाने बना रहे हैं। इनके टालमटोल से निपटने के लिए अधिकारियों ने वाहनों के भौतिक परीक्षण को टीम गठित कर दी है। ये टीम विद्यालयों में जाकर बसों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी। विद्यालय द्वारा दी गई सूचना यदि गलत पाई गई तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।तो वही आपको बताते चलें जनपद में पंजीकृत वाहन : प्राइवेट कार : 6831,प्राइवेट जीप : 4699,टैक्सी जीप : 1675,ऑटो रिक्शा 1475,ई-रिक्शा : 1983,मिनी बस : 641,स्कूली बस : 293,डिलिवरी वैन : 3440,भारी वाहन : 2027 वाहन चल रहे है।चुनाव में वाहनों की कमी न हो, इसके लिए पड़ोसी जनपदों से 100-100 वाहन की मांग की गई है। जिले के वाहनों का अधिग्रहण कराया जा रहा है। स्कूल संचालक वाहन न भेजने के लिए तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। इनका स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा। मामला गलत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here