रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *कोरोना महामारी के अस्तित्व को नकारते हुए चुनावी रैलियां करने में जुटे 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोरोना महामारी के अस्तित्व को नकारते हुए चुनावी रैलियां करने में जुटे 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज*
अम्बेडकरनगर।कोरोना कर्फ्यू के दौरान चुनावी अभियान(रैलियां)
निकालकर एक बार फिर बनकटा बुजुर्ग ग्राम काफी सुर्खियों में है। शासन के निर्देशों को यहाँ के चुनावी दावेदार ताख पर रखे हुए हैं आपको बताते चलें वैश्विक महामारी कोरोना के मुकाबले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। शासन के निर्देश पर लागू 35 घण्टा का कोरोना कयूं के दौरान चुनावी रैली निकालने वालों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।खतरनाक महामारी कोरोना की दूसरी वेब को लेकर एक तरफ पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जुटे लोग कोरोना महामारी के अस्तित्व को नकारते हुए चुनावी रैलियां करने में जुटे हुए हैं। शासन के निर्देश पर लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान रविवार को राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के बनकटा
बुजुर्ग में शासन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का माखौल उड़ाते हुए चुनावी रैली निकाली गई तो पुलिस ने उन्हेंतत्काल तितर बितर किया और अपराध संख्या 78/21 पर आईपीसी की धारा 188,269,271 के तहत 13 नामजद व 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नामजद आरोपियों में प्रधान पद के प्रत्याशी श्यामनारायण तथा उनके समर्थकों में शामिल गोलू सिंह उर्फ विष्णुदत्त सिंह, रामहीत चौहान, रामजीत, शिवनारायण चौहान, प्रकाश चौहान, सर्वेश वारी, बेचू चौहान,चन्द्रबली, सन्तोष, दिनेश सहित 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here