रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
                  बेनकाब भ्रष्टाचार
                  अंबेडकर नगर
                  *जिलाविधिकसेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया गया*
                  आज दिनांक 19.04.2021 को माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी दिशा
                  निर्देशों के अनुपालन में डा0 बब्बू सारंग, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के
                  निर्देशानुसार जिला स्तर पर दीवानी न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर में कोविड-19 महामारी बचाव हेतु सुश्री प्रिंयका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया गया।
                  प्राधिकरण सचिव, सुश्री प्रिंयका सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि गरीब, असहाय, एवम जरूरतमन्द व्यक्तियों को विधिकसहायता एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है, जिसमें दो कर्मचारीगण श्री इशरतुल्लाह अंसारी, श्री प्रदीप कुमार, कनिष्ठ लिपिक को नियुक्त किया गया है जो
                  नियमित रूप से हेल्प डेस्क में बैठेंगे। श्री इशरतुल्लाह अंसारी का मोबाइल नम्बर 9580091328 व श्री प्रदीप
                  कुमार का मोबाइल नम्बर 9628706431 है। सचिव महोदया द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय माननीय उच्च न्यायालय, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से करें। कोविड-19 का लक्षण पाये जाने पर सैम्पलंग कराये तथा एक दूसरे
                  से सामाजिक दूरी बनाये रखें।
- अम्बेडकर नगर
 

                          