रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *जिला पंचायत का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद कठिन,लगातार त्यागपत्र का शीलशीला जारी*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिला पंचायत का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद कठिन,लगातार त्यागपत्र का शीलशीला जारी*
अम्बेडकरनगर। भाजपा की सूची जारी होते ही चुनावी मैदान में घमासान शुरू हो गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में लंबे समय से लगी भाजपा को जिला पंचायत वार्डों के प्रत्याशियों की सूची आते ही तगड़ा झटका लगना शुरू हो गया है।प्रत्याशियों का नाम सामने आते ही पार्टी में जिस तरह से बगावती तेवर सामने आने लगे हैं, विपक्षी दलों ने जिस प्रकार से वरिष्ठ भाजपा नेताओं की घेराबंदी शुरू कर दी है उससे भाजपा अपने मंसूबे में सफल हो सकेगी इसकी संभावना कम ही प्रतीत हो रही है । लगभग दर्जन भर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के अपने ही लोग उसके लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में क्या भारतीय जनता पार्टी का सपना साकार हो सकेगा, यह देखने वाली बात होगी। पार्टी नेताओं पर टिकट वितरण में मनमानी बरते जाने का आरोप लगाकर जिस प्रकार पार्टी के नेता त्यागपत्र दे रहे हैं उससे पार्टी का नुकसान होना निश्चित माना जा रहा है। अब देखना यह है कि पार्टी के रणनीतिकार इस असामान्य होती जा रही स्थिति से कैसे निपटते हैं। पार्टी में सबसे बड़ा विवाद भीटी चतुर्थ से घोषित प्रत्याशी को लेकर है। यहां पर पार्टी ने जिस व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित कर दिया है उसे पार्टी के वरिष्ठ नेता ही जानने से इंकार कर रहे हैं। ऐसे में अमरेंद्रपाल भाजपा की नैया कैसे पार लगाएंगे ? पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव नायक वर्मा व निवर्तमान जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा सुरक्षित सीट की तलाश करते करते अपना क्षेत्र हीनहीं ,अपनी विधानसभा छोड़कर भी आगे निकल गए। उन्होंने सुरक्षित सीटें तो ढूंढ ली, लेकिन विपक्षी दलों ने उनकी जबरदस्त घेराबंदी कर दी है। अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव नायक वर्मा को बसखारी दक्षिणी की सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है लेकिन यहां पर आम आदमी पार्टी ने अपने जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटेल को उनके सामने मैदान में खड़ा कर दिया है। राजेंद्र पटेल साफ-सुथरी छवि के व्यक्ति माने जाते हैं तथा क्षेत्र में उनका अलग सम्मान है। ऐसे में राजेंद्र पटेल के सामने आ जाने से शिव नायक वर्मा की राह आसान नहीं मानी जा रही है। ऐसा ही कुछ निवर्तमान जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा की सीट पर भी देखी जा रही है। यहां पर आम आदमी पार्टी ने रामनगर दक्षिणी से आदित्य मिश्रा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आदित्य मिश्रा ब्राह्मण वर्ग में खासा प्रभाव रखते हैं । ऐसे में ब्राह्मण मतदाताओं का झुकाव यदि आदित्य मिश्रा की तरफ हुआ तो यहां भी
निवर्तमान जिलाध्यक्ष की सीट मुश्किल में फंस सकती है। भियांव उत्तरी से विकास तिवारी पार्टी के
प्रत्याशीजैशराज निषाद को सीधी चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने जिला मंत्री पद से त्यागपत्र देकर निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर पार्टी नेताओं को सकते में डाल दिया है । इसी प्रकार भियांव मध्य से रजनीश सिंह डब्लू ने भी बगावती तेवर अपनाते हुए भाजपा प्रत्याशी के सामने निर्दल प्रत्याशी के रूप में आने का निर्णय लिया है। रामनगर मध्य से भाजपा की चर्चित नेत्री डॉ पूनम राय निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में आ सकती हैं। जाहिर है डॉक्टर पूनम राय के मैदान में आने से
भाजपा प्रत्याशी की राह में रोड़े अटकना तय है। कटेहरी प्रथम से भारतीय जनता पार्टी ने सबसे चर्चित जिला पंचायत सदस्य सतीश भारती की पत्नी को प्रत्याशी घोषित किया है जिससे नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना दल के समर्थन से मिथिलेश कुमारी को मैदान में खड़ा कर दिया है। मिथिलेश कुमारी स्थानीय होने के कारण सतीश भारती की पत्नी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। बताया जाता है कि यहां का पूरा चुनावी
समीकरण स्थानीय बनाम बाहरी पर निर्भर होकर रह गया है। इन स्थितियों में जिला पंचायत का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद कठिन अग्नि परीक्षा साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here