रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकरनगर नगर *जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने 200 बेड की क्षमता वाले एमसीएच टांडा पहुंच कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकरनगर नगर
*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने 200 बेड की क्षमता वाले एमसीएच टांडा पहुंच कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया*
अंबेडकर नगर 16 अप्रैल 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने 200 बेड की क्षमता वाले एमसीएच(मातृ शिशु चिकित्सालय) टांडा पहुंच कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 की रोकथाम एवं मरीजों की देखभाल के लिए आवश्यक प्रबंध समय रहते सुनिश्चित कर लिया जाए।जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन आपूर्ति, स्टाफ की उपलब्धता, मास्क, टेस्टिंग, अतिरिक्त वेड की उपलब्धता, मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहे खाने, पीने का पानी आदि की गहनता से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों गुरजीत सिंह, सुचिता, अभिमन्यु मिश्रा, दानिश से मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।इस दौरान मरीजों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ऑक्सीजन लेवल दिन में 2 बार चेक किया जाता है। खाने पीने की वस्तुएं मिलती रहती हैं। केवल बेडशीट नहीं बदली जाती। जिस पर जिलाधिकारी ने एमसीएच चिकित्सा अधीक्षक डॉ अतीक अहमद तथा अपर सीएमओ को कड़ाई से निर्देश देते हुए कहा कि बेडशीट प्रतिदिन बदल जाए। इसमें लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने मरीजों से कहा कि कोई दिक्कत हो तो मुझे अवश्य अवगत कराएं, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक मरीज को प्रतिदिन काढ़ा बनवा कर दिया जाए। मरीजों से जिलाधिकारी ने कहा कि खाना बाहर से नहीं खाना है अंदर शारी व्यवस्था रहेगी ।उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी मरीज ज्यादा सीरियस हैं उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से महामाया मेडिकल कॉलेज सदरपुर भेजा जाए ।मरीज भेजने के उपरांत एंबुलेंस गाड़ी को सैनिटाइज अवश्य कराया जाए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस की उपलब्धता हमेशा रहनी चाहिए।इसके उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे वैक्सीनेशन का भी जायजा लिया। चिकित्सक ने अवगत कराया कि आज 22 लोगों का टीका लगा। टिका लगाए गए नागेंद्र से मोबाइल के माध्यम से पूछताछ किया गया तो उन्होंने अवगत कराया कि मैं वैक्सीन लगवा लिया हूं। मुझे इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ा।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अपर सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन में और तेजी लाएं ।ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाया जाए।निरीक्षण के दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक डा. अहमद तथा अन्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here