रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की व्यवस्था का जायजालेनेहेतुजिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी खंड विकास अधिकारी कार्यालय टांडा एवं बसखारी पहुंचे*
अंबेडकरनगर 16 अप्रैल 2021। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की व्यवस्था का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी खंड विकास अधिकारी कार्यालय टांडा एवं बसखारी पहुंचे। खंड विकास अधिकारी कार्यालय टांडा में बिना मास्क लगाए रोजगार सेवक को चालान करते हुए जुर्माना वसूला गया। उन्होंने नामांकन कक्ष का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन पत्रों की जांच पारदर्शिता बेहद गहनता के साथ हो। अनावश्यक रूप से किसी प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज न किया जाए। यदि नामांकन पत्र में गंभीर खामी नजर आती है तो ऐसी स्थिति में जिला मुख्यालय से संपर्क करने के उपरांत ही नामांकन पत्र खारिज करें। नामांकन के समय सभी से कविड- 19 का पालन कड़ाई से कराया जाए तथा बैरी केटिंग कराते हुए खड़े होने के लिए गोला बनाया जाए इसके उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने टांडा शहर तथा बसखारी में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना मास्क लगाए लोगों का चालान करते हुए जुर्माना वसूला गयाइसके उपरांत उन्होंने खंड विकास अधिकारी कार्यालय बसखारी में पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र का जायजा लिया। केंद्र प्रभारी ने अवगत कराया कि आज कुल 50 बोरी गेहूं अर्थात 25 कुंटल गेहूं खरीदा गयाजिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी किसान गेहूं लेकर आते हैं उनसे कोविड-19 का पालन अवश्य कराया जाए।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, खंड विकास अधिकारी बसखारी तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर