रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *जिला मुख्यालय के बस स्टेशन पर शराब व गांजे की हो रही धड़ल्ले से बिक्री*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिला मुख्यालय के बस स्टेशन पर शराब व गांजे की हो रही धड़ल्ले से बिक्री*
अंबेडकरनगर। प्रदेश सरकार अवैध रूप से शराब व गांजे की बिक्री को लेकर कितनी भी सख्त क्यो न हो, इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की बिक्री तथा अन्य मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी का दम भले ही भर रही हो परन्तु इन सब कार्यप्रणाली के बीच जिले में खुलेआम बिक रहा है गांजा।जिला मुख्यालय के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में खुलेआम हो रहे गांजे के कारोबार चल रहा है। गाजे की बिक्री कर रहा सागर नाम का व्यक्ति भी उसी दौरान हत्थे चढ़ गया तथा उसने गांजे के अवैध
कारोबार के मास्टरमाइंड के नाम को भी सामने ला दिया। बताया जाता है कि पूरे जिले में दर्जनो स्थानों पर गाजे
का यह अवैध कारोबार पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से चल रहा है। पुलिस व आबकारी विभाग इसके बंद होने का दावा करते हैं लेकिन बुधवार को सामने आये इस खेल ने उनके दावे की हवा निकाल दी है। बस स्टेशन क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह के सामने नाली पर रखी एक गुमटी में पिछले दरवाजे से भांग की आंड में गांजे का अवैध कारोबार लंबे समय कारोबार की जानकारी आबकारी व पुलिस विभाग को ना रही हो लेकिन इन दोनों विभागों की सरपरस्ती में यह खुला खेल सुबह से शाम तक चलता रहता था। जानकारी के मुताबिक गुमटी को उसके नियत स्थान से खोला गया तो पहले तो एक पन्नी में भांग पाई गई लेकिन बाद में टिन के एक डिब्बे में गांजा भरा पाया। गांजा बेचने वाले सागर ने बताया कि वह उसे ₹50 में पैकेट बेंचता है और इसके बदले में उसे ढाई सौ रूपये प्रतिदिन मिलता है। गांजे की अवैध बिक्री की जानकारी जब आबकारी अधिकारी को दी गई तो उन्होंने कहा कि इसे रोकना पुलिस का काम है |आज छुट्टी है इसलिए आबकारी विभाग का कोई आदमी नहीं जा सकता। आखिरकार तब इस कारोबार की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर को दी गई जिसके बाद पहुंची पुलिस ने गांजा व उसको बेचने वाले व्यक्ति को कब्जे में ले लिया। अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर गांजे का अवैध कारोबार किसके संरक्षण में फल फूल रहा है। पंचायत चुनाव के दौरान जहां मादक पदार्थों तथा गांजे की बिक्री के प्रति प्रशासन व सरकार सख्त दिख रहा है तब ऐसी स्थिति में बस स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में गांजे की बिक्री होना पुलिस व आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। फिलहाल पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर कार्यवायी शुरू कर दी है। बताया यह भी जाता है कि जिस व्यक्ति द्वारा बस स्टेशन पर गांजे की बिक्री कराई जा रही थी उसके ही द्वारा बसखारी मार्ग व बनगांव मार्ग
पर भी यही कारोबार कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here