रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*अभाविप टांडा नगर इकाई ने बाबासाहब की 130वीं जयंती मनाई*
भारतीय समाज को एकत्मता और समरसता के सूत्र में बांधने का बाबा साहब भीमराव राम जी का योगदान सदियों तक सभी भारतीयों को प्रेरणा देता है और रहेगा,ऐसे भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर जी की जयंती पर टांडा नगर इकाई के द्वारा ताज टॉकीज अंबेडकर पार्क स्थित “बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर जी” की प्रतिमा पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री सौरभ मिश्रा के द्वारा माल्यार्पण किया गया। सौरभ मिश्रा ने बाबासाहेब भीमराव राम जी अम्बेडकर के 130वीं जयंती पर कहा कि बाबासाहब जी हमें जो मार्ग दिखाकर गए हैं, उस पर देश निरंतर चले, इसकी जिम्मेदारी हमारी शिक्षा व्यवस्था और हमारे विश्वविद्यालयों पर हमेशा रही है और जब प्रश्न एक राष्ट्र के रूप में साझा लक्ष्यों का हो, तो सामूहिक प्रयास ही सिद्धि का माध्यम बनते हैं। विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक देवेश अग्रहरी निशु ने कहा कि बाबासाहेब को जब हम पढ़ते हैं, समझते हैं तो हमें अहसास होता है कि वे एक Universal Vision के व्यक्ति थे।नगर मंत्री अतुल सोनी जी ने कहा कि “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी” की जयंती पर संकल्प लिया आज के भारत में समरस भारत समृद्ध भारत हो। तहसील सह संयोजक उमंग मांझी, नगर सहमंत्री हिमांशु शाहू,
अभिषेक,रोहित,sfs प्रमुख बादल कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राजेश
कुमार,आयुष,नीरज,आलोक,अरविन्द,वरुण,राहुल रमन,विवेक,उमेश,
राहुल,मयंक,हर्ष,आदित्य,रोहित जायसवाल, अखिलेश कुमार, रोमिल राव व समस्त कार्यकर्ता रहे।
- अम्बेडकर नगर