रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले की पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 03 करोड़ 50 लाख रूपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क*
अम्बेडकरनगर, 13 अप्रैल। जिले में हंसवर, बसखारी व कोतवाली अकबरपुर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए लगभग तीन करोड़ पचास लाख रूपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क की गई है। हंसवर पुलिस ने प्रदेश के टाप टेन कुख्यात अपराधी माफिया खान मुबारक द्वारा अवैध तरीकों से सहयोगियों के नाम खरीदी गई लगभग 25 लाख रूपये कीमत की जमीन को मंगलवार को कुर्क कर दिया गया। यह बेनामी सम्पत्ति ग्राम सेमरा नसीरपुर में थी जो उसने अपने साथियों के नाम से खरीदी थी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा
जारी आदेश के अनुपालन में पुलिस ने सात व बारह बिस्वा जमीन को कुर्क कर दिया। यह जमीन शाहिया
खातून निवासनी हटवा तथा शितारूल निशा निवासी हटवा के नाम से खरीदी गई थी। इसके पूर्व गत वर्ष भी खान मुबारक की लगभग सवा दो करोड़ की सम्पत्ति को प्रशासन ध्वस्त करवा चुका है। अकबरपुर पुलिस ने रियाज, लक्ष्क्षी तथा नवी सरवर निवासी लोरपुर ताजन द्वारा अर्जित की गई सम्पत्तियों को भी कुर्क कर दिया गया। रियाज का लोरपुर ताजन में लगभग 35 लाख रूपये कीमत का मकान कुर्क किया गया। लक्ष्क्षी का लोरपुर ताजन व शहजादपुर मालीपुर मार्ग पर स्थितमकान व जमीन, जिसकी कीमत लगभग नब्बे लाख रूपये है, को कुर्क किया गया। नवी सरवर का भी जिला मुख्यालय पर स्थित मकान व लोरपुर ताजन में स्थित जमीन, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है, को कुर्क किया गया। बसखारी पुलिस ने भी हत्यारोपी नरोत्तम मौर्या व शिव प्रकाश मौर्या की लगभग एक करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया गया।
- अम्बेडकर नगर