रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*एसडीएम व सीओ ने तीन सिपाहियों समेत दो सफाईकर्मियों सहित दर्जनों लोगों का मास्क ना पहनने पर किया चालान*
अम्बेडकरनगर।वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने निकले एसडीएम व सीओ ने
तीन सिपाहियों व दो सफाई कर्मियों सहित दर्जनों लोगों से मास्क ना पहनने पर जुर्माना वसूला और सख्त
चेतावनी दिया कि पुनः मास्क ना लगाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ सन्तोष
कुमार ने टाण्डा नगर क्षेत्र में कोविड-19 जनजागरूकता के लिए निकले थे इस दौरान कोतवाली के समीप, जुबैर चौराहा व ताज तिराहा के पास सिपाहियों द्वारा मास्क नालगाये जाने के कारण उनसे जुर्माना उसूल गया तथा ताज तोराह के पास ही दो सफाई कर्मियों से भी मास्क ना
पहनने पर जुर्माना उसूले गया और साथ ही साथ टाण्डा नगर के कई संभ्रांत नागरिको से भी मास्क ना पहनने पर मास्क की वसूली की गई जिससे हड़कम्प मच गया उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ध्वनि
विस्तारक यंत्रों के सहयोग से लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुए सभी से मास्क लगाने एवं
सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने की अपील किया। इस दौरान टाण्डा नगर पहुंचे अपर जिलाधिकारी डॉक्टर
पंकज वर्मा ने
उपजिलाधिकारी की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराए और कोई भिनहो मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूला जाए।
- अम्बेडकर नगर