रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*रामनवमी पर निकलने वाली मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला के बालस्वरूप की शोभायात्रा इस वर्ष कोविड-19 के कारण रहेगी स्थगित*
टाण्डा।। परम्परागत रुप से प्रतिवर्ष टांडा नगर में आयोजित होने वाले नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति के समारोह जिसमें चैत्र शुक्लप्रतिपदा के दिन श्री सरयू महाआरती और दुग्धाभिषेक एवं श्री रामनवमी पर निकलने वाली मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला के बालस्वरूप की शोभायात्रा इस वर्ष कोविड-19 के तेज गति से बढ़ते संक्रमण और इस कारण प्रशासन द्वारा आयोजन की अनुमति न दिए जाने के कारण स्थगित रहेंगे । समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल और महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने संयुक्त रुप से यह जानकारी दी टांडा नगर में परंपरागत रुप से प्रतिवर्ष भारतीय नव वर्ष के स्वागत में नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति द्वारा श्री सरयू महाआरती और दुग्धाभिषेक तथा श्री राम नवमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम लला के बाल स्वरुप की झांकी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से नगर के मुख्य मार्गों पर निकाली जाती थी ।इस वर्ष भी आयोजनों के लिए समिति द्वारा तैयारी की जा रही थी लेकिन प्रशासन द्वारा आयोजन की अनुमति कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नहीं दी गई है ।इसलिए समिति ने समारोह के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया है और समाज के लोगों से आह्वान किया है कि वर्ष प्रतिपदा के दिन अपने घरों पर और देवस्थान पर दीप प्रज्वलित करके ,ॐ अंकित ध्वज फहरा कर नव वर्ष का स्वागत करें। इसके साथ ही यह भी आग्रह किया जा रहा है कि श्री रामनवमी के पावन पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम के जन्मोत्सव को अपने घर में रहकर धूमधाम से परिवार के सभी सदस्यों के साथ मनाएं । महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने लोगों से अभी आग्रह किया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविशील्ड का टीकाकरण और बचाव के संसाधनों का उपयोग अपने दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से करें ।मास्क लगाएं तथा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ही सार्वजनिक स्थानों पर आना जाना सुनिश्चित करें। समाज की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है।
- अम्बेडकर नगर