रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*क्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा द्वारा काटा गया मास्क ना पहनने वालों का चालान*
अम्बेडकरनगर। कोरोना के बढ़ते क्रम में जनपद के क्षेत्राधिकारी समेत समस्त चौराहों पर शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क घर से निकलने और सड़कों पर घूमने वाले लोगों के धड़ाधड़ चालान काटे। सुबह होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी रुकमणी वर्मा ने शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात हो गयी और बिना मास्क घूमने वालों को पकड़ना शुरू कर दिया। वाहन चालकों ने सोचा कि पुलिस कर्मी वाहनों के चालान काट रहे हैं, लेकिन पुलिस कर्मचारी बिना मास्क पहने लोगों के चालान काट रहे थे।क्षेत्राधिकारी रुकमणी वर्मा ने शुक्रवार को 28 लोगों के चालान काटे। हर व्यक्ति पर उन्होंने 100 रुपये का जुर्माना ठोका। क्षेत्राधिकारी रुकमणी वर्मा ने अहिरौली थाना क्षेत्र व भीटी थाना क्षेत्र में बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान किया। सरकारी आदेश के अनुसार मास्क पहनना अनिवार्य है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने आम जनता से मास्क का प्रयोग करने को कहा है। साथ ही कहा गया है कि लोग शारीरिक दूरी बनाकर रखें व सेनिटाइजर का प्रयोग करें। भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं। मास्क न लगाने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी। स्पेशल महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि बिना मास्क के मार्केट में घूमने वाली महिलाओं के चालान काटे जाएं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लोगों को यह बात समझनी होगी कि बढ़ते कोरोनावायरस के मामले को रोकने के लिए मास्क पहनना बहुत अनिवार्य है। मार्केट में जरूरी काम होने पर ही निकलें व मास्क लगाकर जाएं। कोरोना को रोकने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। लोगों से अपील है कि वह नियमों का पालन करें।
- अम्बेडकर नगर