रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में लोहिया भवन सभागार में इस हेतु तैनात जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कराया गया*
अंबेडकरनगर 06 अप्रैल 2021। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में लोहिया भवन सभागार में इस हेतु तैनात जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कराया गया।अवगत कराना है कि त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद में कुल 11 जोनल मजिस्ट्रेट इनमें से तीन आरक्षित , 126 सेक्टर मजिस्ट्रेट जिनमें 15 आरक्षित , वर्किंग निर्वाचन अधिकारी -10, सहायक निर्वाचन अधिकारी -215 ,आरक्षित निर्वाचन अधिकारी-5 ,आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी- 17 नियुक्त किए गए हैं। इनमें से आज सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट का राज मंगल चौधरी भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। यह भी अवगत कराना है कि उक्त निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 19 से 20 अप्रैल तक पूर्वाहन 8:00 बजे से किया जाएगा। उम्मीदवार नामांकन वापस 21 अप्रैल को पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक ले सकेंगे ।उम्मीदवारों का प्रतीक 21 अप्रैल को अपराहन 3:00 बजे से किया जाएगा ।जनपद में मतदान दिनांक 29 अप्रैल 2021 को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक आयोग के निर्देश के क्रम में निर्धारित किया गया है ।वहीं मतगणना दिनांक 2 मई 2021 को पूर्वाहन 8:00 बजे से किया जाना प्रस्तावित है ।प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी सैमुअल पॉल एन ने समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों को भलीभांति गहनता से अध्ययन कर निर्वाचन की गरिमा को कायम रखते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पारदर्शिता, निष्पक्ष, बिना किसी प्रलोभन के चुनाव कराना संपन्न करें।
इस दौरान सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को गहनता से प्रशिक्षण दिया गया और उनको अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वाहन करने हेतु दिशा निर्देश भी दिया गया lइस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ महेश चंद दिवेदी, निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जमालुद्दीन खान तथा इस हेतु लगाए गए सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट मौके पर उपस्थित रहे ।
- अम्बेडकर नगर