रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल इत्यादि के संबंध में डॉ परशुराम दीनबंधु महाविद्यालय हरैया परिसर/भवन में बनाए जाने हेतु की जा रही तैयारियों का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया*
अंबेडकरनगर 6 अप्रैल 2021।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल इत्यादि के संबंध में डॉ परशुराम दीनबंधु महाविद्यालय हरैया परिसर/भवन में बनाए जाने हेतु की जा रही तैयारियों का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के लिए कक्षो का चिन्हाकन करते हुए मत पेटिका को रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे मतगणना के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो साथ ही स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में मतपेटिका ले जाने के लिए बैरीकेटिंग कराई जाए तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की जाए। मतगणना स्थल पर एजेंटों/ प्रत्याशी के आने-जाने के मार्ग की बैरिकेटिंग कराए जाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग से बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ।पोलिंग पार्टी रवाना एवं मतपेटीका प्राप्ति स्थल पर समुचित व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित की जाए। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जाए।इसके उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्लाक बसखारी के प्राइमरी पाठशाला हरैया तथा प्राइमरी पाठशाला मसडा मोहनपुर में बनाए गए बूथ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मतदान कक्ष, शौचालय, बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया साथ ही इसमें पाए गए कमियों हेतु खंड विकास अधिकारी बसखारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। यदि कहीं पर कोई कमी है तो इसे जल्द से जल्द ठीक कराना सुनिश्चित करें। बूथ पर मतदान के दिन मतदान कक्ष में मतदान कर्मियों का सही सीटिंग प्लान होना चाहिए। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक, खंड विकास अधिकारी सविता सिंह, पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
- अम्बेडकर नगर