रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड भियॉव अन्तर्गत मतगणना

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड भियॉव अन्तर्गत मतगणना स्थल मॉ फूलपत्ती देवी डिग्री कालेज का निरीक्षण किया*
आज दिनांक 5-4-2021 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा विकास खंड भियॉव अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन–2021 हेतु निर्धारित मतगणना स्थल मॉ फूलपत्ती देवी डिग्री कालेज का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय यह देखा गया कि स्टांग रूम की समस्त खिडकिया खुली हुई थी जिसे बंद कराने तथा स्टांग रूम में जाने वाले रास्ते की सीढियों को ठीक कराये जाने हेतु उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी भियॉव को निर्देश दिये गये । साथ ही प्राथमिक पाठशाला भीखपुर खुर्द एवं प्राथमिक पाठशाला नेवादा बने मतदेय स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मतदेय स्थल की संख्या एवं नाम आदि का अंकन नही पाया गया जिसे अविलम्ब अंकित कराने तथा जिन मतदेय स्थलों पर बाउन्डीवाल नही बने है‚ वहॉ मतदान दिवस के पूर्व बैरीकेटिंग का कार्य करा लिया जाय‚जिस हेतु उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि अपने विकास खण्ड के समस्त मतदेय स्थलो का निरीक्षण करा लें जहॉ पर कोई भी कमियॉ हो उन्हे आगामी तीन दिवस में ठीक कराना सुनिश्चित करें ग्राम पंचायत में नेवादा कलां में पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया। पंचायत भवन के बगल में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित तालाब के आस–पास अत्यधिक गन्दगी पाई गई ‚ जिसे साफ कराने हेतु उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये ग्राम पंचायत रतना में बने पशुआश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 185 पशु पाये गये तथा 40 कुन्टल भूसा एवं 06 बोरी पशु आहार पशुआश्रय पर उपलब्ध था। निरीक्षण में यह पाया गया कि जहॉ पशु रह रहे है उसमे कुछ स्थानो पर ईट नही बिछी थी‚ जिसे बिछाने एवं पशु आश्रय स्थल पर वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कराने के साथ ही पशुओं के लिये हरे चारे के लिए चारागाह हेतु स्थल चिन्हित करने के भी निर्देश दिये गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here