रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*पुनः पहले के जैसे ही होगा कंटेनमेंट जोन व मोहल्ला-मजरा सील*
अम्बेडकरनगर। बढ़ते कोरोना के कहर के चलते बीते एक साल के पहले की स्थिति बन गई है। इसी के चलते सरकार भी अब महीनों पहले के कोरोना से बचाव और संक्रमण कम करने के साथ वायरस की चेन को तोड़ने के उपाय करने लगी है। इसमें कंटेनमेंट जोन बनाना और मोहल्ला-मजरा सील करना भी है। इस बाबत शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिले में इसका अनुपालन शुरू भी हो गया है।शासन की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार शहरी क्षेत्रों में कोरोना के एक मरीज मिलने पर 25 मीटर और एक से अधिक मरीज होने पर 50 मीटर का कंटेनमेंट जोन बनेगा। 25 मीटर के दायरे के 20 घरों और 50 मीटर के दायरे के 60 घरों को सील किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पूरा मजरा सील होगा। कंटेनमेंट जोन संक्रमित के अंतिम सैंपल कलेक्शन की तिथि से अगले 14 दिन तक बना रहेगा। स्वास्थ्य कर्मी, निकाय कर्मी और पंचायती राज कर्मचारी घर घर भ्रमण कर खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में परेशानी वालों को चिन्हित करेंगे।बाहर से आने वालों को 14 दिन तक रहना होगा होम क्वारंटीनजिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना से सम्बंधित बैठक हुई। बैठक में डीएम ने कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए कंटेनमेंट व्यवस्था फिर से और सख्ती से लागू करने का आदेश दिया। डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा और कोरोना की जांच भी करानी होगी। 14 दिन के बाद कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही व्यक्तियों को बाहर निकलने दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने तथा 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों का अधिक से अधिक टीका लगाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि निगरानी समितियों का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन किया जाए। रोगियों के संपर्क में आए सभी लोगों का तत्काल आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच कराया जाए। कहा कि सर्विलांस टीम को प्रतिदिन कम से कम 100 घरों का निरीक्षण करना चाहिए। डीएम ने कहा कि जो भी कंटेनमेंट जोन बनाया जाए उस कंटेनमेंट में किसी का अंदर या बाहर आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा। कंटेनमेंट जोन नगरीय क्षेत्र में पालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी सैनिटाइजेशन तथा साफ-सफाई कराएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
- अम्बेडकर नगर