रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोरोना दावेदारों के समर्थकों के बीच बनवा रहा दूरी नामांकन कक्ष में मात्र दावेदार या फिर उसका एक प्रस्तावक ही जा सकेगा अंदर*
अंबेडकरनगर। कोविड-19 के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए होने वाले नामांकन के दौरान नामांकन कक्ष का नजारा इस बार बदला-बदला सा रहेगा। नामांकन कक्ष में मात्र दावेदार या फिर उसका एक प्रस्तावक ही जा सकेगा। हालांकि नामांकन कक्ष के बाहर तक दावेदार समेत कुल पांच व्यक्तियों को जाने कीअनुमति जरूर रहेगी। पूर्व में हुए चुनावों में दावेदारों समेत पांच व्यक्तियों को नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी जाती थी।कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप ने आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालना प्रारंभ कर दिया है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन की ओर से लगातार विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसका असर लोगों की दिनचर्या पर देखने को मिल रहा है। इस बीच कोविड-19 का असर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते इस बार नामांकन कक्ष के बाहर से लेकर नामांकन कक्ष के अंदर का दृश्य बदला-बदला सा रहेगा। नामांकन कक्ष के अंदर गहमागहमी इस बार देखने को नहीं मिलेगी। नामांकन से पहले किसी भी प्रकार की रैली भीकोविड-19 के चलते इस बार विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की ओर से नहीं निकाली जा सकेगा।इस बीच कोरोना संक्रमण के लगातार फैलने को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग का नया दिशा निर्देश जिला मुख्यालय पहुंच गया है। प्रशासन ने इसके अनुरूप तैयारियां शुरू कर दी हैं। तय हुआ है कि कोविड-19 के चलते इस बार नामांकन कक्ष में सिर्फ दावेदार या फिर उनका एक प्रस्तावक ही जा सकेगा। हालांकि नामांकन कक्ष के बाहर तक दावेदार समेत कुल पांच व्यक्ति जरूर जा सकेंगे।दो दिन तक चलने वाले नामांकन में नामांकन कक्ष में जब एक दावेदार नामांकन पत्र दाखिल कर चुकेगा, तभी दूसरे दावेदार को कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति होगी। इससे पहले नामांकन करने से पूर्व मुख्य गेट पर कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करना होगा। मुख्य गेट पर ही न सिर्फ प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, बल्कि उन्हें सैनिटाइज भी किया जाएगा। बगैर मास्क लगाने वालों को भवन के अंदर कतई प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। नामांकन कक्ष के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करना होगा।
निर्देश का कराया जाएगा पालनकोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जो दिशा निर्देश जारी किया गया है, उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि किसी ने उल्लंघन किया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी
- अम्बेडकर नगर