रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*किसानों की खेती नष्ट कर रहे हैं छुट्टा मवेशी*
अंबेडकरनगर। किसानों की फसल पूरी तरह पक कर तैयार गेहूं की फसलों को बेसहारा मवेशी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ये हाल तब है जब सरकार ने टीम बनाकर खेतों को रौंद रहे बेसहारा मवेशियों को पकड़कर गोवंश आश्रय भेजने का निर्देश दिया है। इसका अनुपालन न होने से कटेहरी ब्लाक के किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन-रात रखवाली को विवश हैं। इस बीच मौका मिलते ही मवेशी खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। किसान विजय तिवारी,धर्मराज,सत्यनारायण,कल्लू आदि का कहना है कि खेतों से सड़क तक बेसहारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है। झुंड के झुंड नीलगाय भी फसलों को तहस-नहस कर रहे हैं। क्षेत्र के आशागढ़, तिवारीपुर, जलालपुर, पिलखावा, चांदपुर समेत दर्जनों आदि गांवों के किसानों की फसलों में भारी नुकसान देखा जा सकता है। बीडीओ ने बताया कि अभी तक किसी भी किसान ने उनसे शिकायत नहीं की है।
छुट्टा मवेशी सड़कों पर बन रहे हादसे का सबब कटेहरी क्षेत्र के समस्त बाजारों में इस समय बेसहारा जानवर झुंड बनाकर सड़क पर खड़े रहते हैं। इससे वाहनों के आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिसकी समस्या का निराकरण लोगों ने पशु विभाग से जल्द इन बेसहारा जानवरों को पकड़वाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ये इतने खतरनाक हो गए हैं कि लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। कुछ किसानों ने बताया कि अब तक ये सांड़
खेती-किसानी ही चौपट कर रहे थे, लेकिन अब ये सड़क पर लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं।
- अम्बेडकर नगर