रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*खंड विकास अधिकारी ने समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने से पूर्व शपथ दिलाते हुए कोरोना से बचाव के उपाय बताए*
अम्बेडकरनगर। खंड विकास अधिकारी ने समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने से पूर्व शपथ दिलाते हुए कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए। जलालपुर विकासखंड के डवाकरा हाल मे खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे की मौजूदगी में समूह की महिलाओं को मेट बनाए जाने पर प्रशिक्षण का कार्य कर रहे थे। खंड विकास अधिकारी ने समूह की महिलाओं को कोरोना से लड़ने का उपाय बताते हुए शपथ दिलाई की हमें साबुन से कई बार हाथ धोने चाहिए। साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए । मास्क के साथ-साथ दो गज की दूरी भी बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन सब बातों को पास पड़ोस के लोगों को भी बताना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि समूह की महिलाएं अब गांव में रोजगार सेवक की तरह कार्य करेंगी जिसके लिए इन महिलाओं को उनके कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।साथ ही मिशन शक्ति के बारे में भी इनको जानकारी दी जा रही है यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके लिए सरकार मिशन शक्ति पर काफी जोर देते हुए महिलाओं के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। इस मौके पर एपीओ आलोक पांडे, लक्ष्मीकांत
तिवारी,आदर्श कुमार इंद्रमणि पांडे,रोली वर्मा व समस्त चयनित मेट उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर