रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*दिनांक 4.4.2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने हेतु जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समीक्षा बैठक किया गया*
अम्बेडकरनगर।जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर से अलर्ट किया है। कोरोना से बचाव के लिए सारी व्यवस्था फिर से सक्रिय करने का आदेश दिया है। होम आइसोलेशन वालों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया है। कहा है कि होम
आइसोलेशन के मरीज अगर बाहर दिखें तो उनके खिलाफ महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराएं। कलेक्ट्रेट सभागार में वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम के लिए शुक्रवार की रात हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने अधिकारियों को फिर से सचेत किया। कहा कि प्रवासियों काशत-प्रतिशत स्क्रीनिंग कराने के साथ-साथ होम क्वॉरेंटीन कराएं और उन पर पैनी निगाह रखें। संचालित 1030 सर्विलांस टीम एवं रैपिड रिस्पांस टीम को सचेत करते हुए कहा कि टीम कोविड-19 के प्रोटोकॉल के दृष्टिगत शासन से जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराते हुए सभी अपने कार्यों को जिम्मेदारी से निभाएं। डीएम ने कहा कि सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करें और कंटेनमेंट जोन पर पैनी निगाह बनाए रखें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि मरीज के मिलते हैं होम आइसोलेट करना सुनिश्चित किया जाए और कोविड-19 हेतु जारी शासन के गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए। साथ ही जनपद में लेवल-2 टाइप के और भी अस्पताल चिन्हित करें। कहा कि अस्पतालों में नियमित आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य होना चाहिए। मशीनों का रिपेयरिंग एवं ऑपरेट करने वालों प्रशिक्षित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनमानस को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए निरंतर जागरूक किया जाए। नियमित मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने, हाथ धोने में सैनिटाइजर व साबुन का नियमित प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित किया जाए। प्रत्येक कार्यालय, अस्पताल, धार्मिक स्थल, बस व रेलवे स्टेशन एवं पब्लिक प्लेस पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। कहा कि यदि वाहन चालक के बिना अथवा पेट्रोल पंप वाले बिना मास्क के लोगों को तेल देते हुए पाए जाए तो तत्काल जुर्माना किया जाए। बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराएं। कंटेनमेंट जोन में ब्लीचिंग पाउडर, फागिंग मशीन से छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। समस्त उप जिलाधिकारियों को सर्विलांस टीम एवं रैपिड रिस्पांस टीम का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य, डॉक्टरों की टीम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।