रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *कोविड मरीजों को चुनाव लड़ने की शर्तों के साथ मिली छूट संक्रमित प्रत्याशी को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोविड मरीजों को चुनाव लड़ने की शर्तों के साथ मिली छूट संक्रमित प्रत्याशी को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन*

अम्बेडकरनगर। आगामी पंचायत चुनाव के चलते प्रत्याशियों में चुनाव चुनावी माहौल की झलक काफी देखने को मिल रही है जहां एक तरफ चुनाव की तारीख नजदीक है तो वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोनावायरस भी पांव पसारने लगा है ऐसे में चुनावी दावेदारों का वोट बटोरने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी उनके सर पर मडरा रहा है आपको बताते चले मौके पर पंचायतों का चुनाव हो रहा है। साथ ही इसी समय कोरोना की दूसरी लहर भी तेज हो गई है। संक्रमण के दौर में दावेदारों के भी संक्रमित होने का खतरा है। खतरे के साथ उनमें चुनाव लड़ पाने की भी आशंका हो चली है कि कहीं उनके चुनाव लड़ पाना बाधित न हो जाए।
ऐसे दावेवारों के लिए राहत की खबर है। आयोग ने कोविड मरीजों के चुनाव लड़ने की आशंकाओं को खारिज कर दिया है और कोरोना संक्रमितों को शर्तों के साथ चुनाव लड़ने की छूट दी है। हालांकि उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन का पूरी तरह से पालन करना होगा। चुनाव होम
आइसोलेशन अथवा
अस्पताल में रहकर ही लड़ना होगा। उनकी पूरी चुनावी प्रक्रिया चुनाव प्रतिनिधि की ओर से ही सम्पादित होगी। निर्वाचन आयोग ने कोरोना से बचाव की हिदायत और प्रोटोकाल के अनुपालन की जारी गाइडलाइन में कोरोना संक्रमित या उसके साथ रहने वालों चुनाव लड़ने पर नामांकन पत्र प्रस्तावक अथवा प्राधिकृत व्यक्ति के जरिए निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करने की व्यवस्था दी गई है। संक्रमित को आरओ के समक्ष स्वयं नहीं उपस्थित होना होगा। जारी गाइडलाइन में नामांकन स्थल पर गाइडलाइन का पालन करना होगा और सभी मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here