रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के नामांकन के लिए कुल 1990 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री*
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की खरीदारी का कार्य तेज हो गया है। शनिवार को अलग-अलग पद के लिए कुल 1990 नामांकन पत्रों की खरीदारी उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों ने संबंधित ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर की। इसमें सर्वाधिक ग्राम प्रधान के लिए 1062 नामांकन पत्र खरीदे गए, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 64 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए 17 व 18 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया होनी है। इससे पहले सभी जरूरी कागजात तैयार करने में दावेदार जुट गए हैं। इसके चलते नामांकन पत्रों की खरीदारी भी तेज हो गई है। शनिवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 1990 नामांकन पत्रों की खरीदारी दावेदारों व उनके प्रतिनिधियों ने संबंधित विकास खंड कार्यालय में की।जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 64 दावेदारों व उनके प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र की खरीदारी की। अकबरपुर विकास खंड में प्रधान पद के लिए 182, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 83 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 21 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसी प्रकार भीटी में ग्राम प्रधान पद के लिए 70, बीडीसी के लिए 20 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 3, टांडा में ग्राम प्रधान पद के लिए 165, बीडीसी के लिए 131 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 56 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।रामनगर में ग्राम प्रधान पद के लिए 99, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 71 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 65, जहांगीरगंज में ग्राम प्रधान पद के लिए 139, बीडीसी के लिए 41 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 35, जलालपुर में प्रधान पद के लिए 130, बीडीसी के लिए 56 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 30, भियांव में ग्राम प्रधान पद के लिए 85, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 35 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 38, बसखारी में ग्राम प्रधान पद के लिए 82, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 45 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 35 तथा कटेहरी विकास खंड में ग्राम प्रधान पद के लिए 110, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 52 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 21 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
इस प्रकार ग्राम प्रधान पद के लिए 1062, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 532 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 332 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
- अम्बेडकर नगर