रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले में मानक विहीन पैथालॉजी केन्द्रों और प्राइवेट हॉस्पिटलों की भरमार*
अम्बेडकर नगर, । जिले में मानक विहीन पैथालॉजी केन्द्रों की भरमार हो गई है। तयशुदा कमीशन के लिए चिकित्सक चिन्हित पैथालॉजी केन्द्रों पर ही मरीजों को भेजते हैं। यहां होने वाली जांचे कितना सही होती हैं, इस बारे में सम्बन्धित चिकित्सक भी कुछ कह पाने में संशय व्यक्त करता है। स्वास्थ्य महकमें ने थोक के भाव पैथालॉजी केन्द्रों को लाइसेंस बांटे हैं लेकिन इक्का-दुक्का पैथालॉजी केन्द्रों को छोड़कर किसी पर भी योग्यताधारी पैथालाजिस्ट मौजूद नही रहता। केवल इन चिकित्सकों के नाम पर पैथालॉजी केन्द्रों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है जहां पर लोगों को जांच के नाम पर जमकर चूना लगाया जाता है। ज्यादातर केन्द्रों पर तो लैब टेक्नीशियन भी नही रहते । कलेक्ट्रेट के सामने ही कुछ ऐसे पैथालॉजी केन्द्र हैं जो किसी भी मानक पर खरे नही उतरते। टाण्डा मार्ग तथा बस स्टेशन क्षेत्र में भी पैथालॉजी केन्द्रों की भरमार है। जिम्मेदार अधिकारी जांच के नाम पर केवल कोरम पूरा करते देखे जाते हैं। विभाग द्वारा अब तक शायद ही किसी पैथालॉजी केन्द्र के विरूद्ध कार्यवाही की गई हो जबकि अधिकतर पैथालॉजी केन्द्र मनमाने तरीके से संचालित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों के स्वास्थ्य के साथ स्वास्थ्य विभाग कैसा मजाक कर रहा है यह सोचने वाली बात है।
- अम्बेडकर नगर