रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले में कोरोना के एक साथ सात लोगो मे मिला संक्रमण*
अम्बेडकरनगर।कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार बढ़ते हुए आंकड़ों के बीच शुक्रवार को कोरोना के सात नए संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमित मिले लोगों में बुजुर्ग व युवा शामिल हैं। इस अवधि में तीन लोगों को कोरोना से मात देने में सफलता प्राप्त के लिए लखनऊ भी भेजा जा चुका है।शुक्रवार को संक्रमित लोगों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 16 से बढ़कर 23 तक पहुंच गई है।कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य विभाग बदलते हुए मौसम में आम लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। ताकि इस संक्रामक बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक भी कर रहा है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले कुछ माह से जिले में संक्रमण का दायरा काफी कम हो गया था। इस बीच इन चौबीस घंटे में अधिकतम बीस लोगों के संक्रमित मिलने से चिंता का विषय बना हुआ है।अभी दो दिनों से यह आंकड़ा दस के नीचे बना हुआ था। लेकिन शुक्रवार को अचानक जिले में सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।नए संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के दर को कम रखने के लिए मास्क व शारीरिक दूरी के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करना ही एकमात्र उपाय है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को मानें तो जिले में संक्रमण की रफ्तार हालांकि अन्य जिलों से कम ही है। लेकिन शुक्रवार को अधिक लोगों का संक्रमित पाया जाना चिता का कारण है।
- अम्बेडकर नगर