रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले में 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बोआई करने वाले 3 लाख से अधिक किसानों की उपज की खरीदारी का कार्य हुआ प्रारंभ*
अंबेडकरनगर। जिले में 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बोआई करने वाले 3 लाख से अधिक किसानों की उपज की खरीदारी का कार्य एक अप्रैल से प्रारंभ हो गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित 4 एजेंसियों के 65 केंद्रों की ओर से गेहूं की खरीद की जाएगी। हालांकि फसल तैयार न होने के चलते पहले दिन किसी भी केंद्र पर एक भी किसान गेहूं की बिक्री के लिए नहीं पहुंच सका। गेहूं की बिक्री करने के लिए पहुंचने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।गेहूं खरीद का कार्य जिले में 1 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। किसानों को गेहूं बिक्री करने के लिए किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 4 एजेंसियों के 65 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें पीसीएफ के 48, खाद्य एवं विपणन विभाग के 15, भारतीय खाद्य निगम 1 व मंडी परिषद के 1 केंद्र शामिल हैं। जिले में 3 लाख 49 हजार 784 किसानों ने 1 लाख 20 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बोआई कर रखी है। अधिक से अधिक गेहूं की खरीदारी की जा सके, इसके लिए इस बार जिले को खरीद का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।बुजुर्ग व महिला किसानों को उपज की बिक्री करने में कोई मुश्किल न हो तथा उन्हें केंद्र तक की दौड़ न लगानी पड़े, इसके लिए इस बार उन्हें राहत दी गई है। पंजीकरण कराने के दौरान वे परिवार के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड पंजीकृत करा सकते हैं। वह सदस्य संबंधित केंद्र पर पहुंचकर उपज की बिक्री कर सकेगा।इस बीच शासन के दिशा निर्देशानुसार 1 अप्रैल से जिले के सभी केंद्र गेहूं खरीद के लिए खुल गए। यह अलग बात है कि पहले दिन किसी भी केंद्र पर एक भी किसान उपज की बिक्री के लिए नहीं पहुंचा। खाद्य एवं विपणन विभाग के लिपिक शैलेंद्र ने बताया कि अभी फसल पूरी तरह तैयार नहीं है। इसके चलते ही पहले दिन खरीदारी नहीं हुई। आने वाले दिनों में खरीद के कार्य में तेजी आने की संभावना है।
केंद्रों पर तैयारियां पूरी
1 अप्रैल से जिले के 65 केंद्रों पर गेहूं खरीद का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। फसल पूरी तरह तैयार न होने के चलते पहले दिन खरीदारी नहीं हुई है। आने वाले दिनों में खरीद में तेजी आने की संभावना है। विगत वर्ष की तुलना में इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल है, जो कि विगत वर्ष की तुलना में 50 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। सभी केंद्र पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- अम्बेडकर नगर