रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*टाण्डा के प्रसिद्ध बालाजी महाराज हवनोत्सव आगमी 02 अप्रैल दिन शुक्रवार को पूरी भव्यता एवं श्रद्धा के साथ शासन द्वारा जारी कोविड के निर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न होगा*
अम्बेडकरनगर। पवित्र सरयू तट किनारे बसे प्राचीन औद्योगिक नगर टाण्डा के प्रसिद्ध हकीम क्लब ग्राउण्ड में श्री बालाजी भक्त मण्डल टाण्डा के तत्वावधान में श्री बालाजी महाराज का सवामनी हवनोत्सव आगमी 02अप्रैल दिन शुक्रवार को पूरी भव्यता एवं श्रद्धा के साथ शासन द्वारा जारी कोविड के निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास पूर्वक धार्मिक वातावरण में सम्पन्न होगा।हवनोत्सव के पावन अवसर पर श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार, अखण्ड ज्योति, आलौकिक श्रंगार, छप्पन
भोग विशेष आकर्षक होगा। आयोजक मण्डल के रमापति गुप्ता व कृष्ण गोपाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से
बताया कि श्री बाला जी महाराज के सवामनी हवनोत्सव के अवसर पर श्री सुन्दर काण्ड पाठ, यज्ञ, भजन, आरती के उपरान्त वृहद स्तर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। बताया कि हवनोत्सव में श्री गोण्डा जी महाराज का आगमन हो रहा है। जो आरती के उपरान्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देगें। हवनोत्सव की भव्यता के लिये श्री बाला जी भक्त मण्डल के सेवक पूरी श्रद्धा के साथ लगे हुए हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कैलाश सोनी व डब्बू जायसवाल ने बताया कि 2 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 8. 15 बजे से श्री सुन्दर काण्ड पाठ, 10. 15 बजे से यज्ञ व भजन, शाम 5 बजे आरती के उपरान्त वृहद स्तर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। जिसमे हजारों की संख्या में लोगों की सहभागिता रहती है। कहा कि कार्यक्रम स्थल पर शासन द्वारा जारी कोविड के निर्देशों का पालन सभी को करना होगा। उत्सव की भव्यता के लिये पप्पू यादव, सोनू साहू, राजेश सिंह,आनन्द तिवारी, सीताराम चतुर्दशी, मोतीलाल, हीरालाल मोदनवाल, सहित अन्य सेवादार लगे हुए हैं।
- अम्बेडकर नगर