रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जियाउद्दीन की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच शुरू सभी सम्बन्धित पक्षों को जारी हो रही नोटिस*
अम्बेडकरनगर। आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के हाजीपुर कुदरत गांव निवासी जियाउद्दीन की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच शुरू हो गई है। उपजिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक को इस मामले में मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित पक्षों को नोटिस जारी किया जा रहा है तथा उनके बयान दर्ज किये जायेंगे। दूसरी तरफ घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है। आरोपी पुलिस कर्मियों पर जिले की पुलिस की कृपा बरस रही है। हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी को निलंबित भी कर दिया गया है लेकिन निलंबन के बाद वे कहां हैं, इसका पता नही चल रहा है। सामान्य भाषा में कहा जाए तो वह लापता हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस अपनी कार्यवाई के लिए मजिस्ट्रेट स्तर की जांच पूरी होने का इंतजार कर सकती है। मजिस्ट्रेट जांच की दिशा जिधर जायेगी, पुलिस भी अपनी जांच की दिशा उसी तरफ मोड़ देगी। ऐसी स्थिति में कार्यवाई में लम्बा समय लगने की संभावना है। गौरतलब है कि जिले में देवेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व वाली स्वाट टीम ने जैतपुर के एक मामले में पूछताछ के लिए जियाउद्दीन को उससमय पकड़ लिया था जब वह घर से निमंत्रण खाने के लिए निकला था। दो दिन तक स्वाट टीम की हिरासत में रहने के बाद 25/26 की रात जियाउद्दीन की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक के भाई शहाबुद्दीन की तहरीर पर देवेन्द्र पाल समेत स्वाट टीम के सात पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
- अम्बेडकर नगर