रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या,अबतक 12 लोग हो चुके संक्रमित*
अम्बेडकरनगर। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही सरकार के निर्देश पर कोविड अस्पतालों को एक बार फिर से सक्रिय किये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। टाण्डा में स्थित कोविड अस्पताल को सक्रिय करने के बाद राजकीय मेडिकल कालेज को भी कोविड के प्रति आवश्यक व्यवस्था करने का पत्र भेजा जा चुका है। रामनगर विकास खण्ड के जैदीपुर माडरमऊ निवासी देवेन्द्र कुमार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह राजकीय मेडिकल कालेज में इलाज के लिए आये थे जहां जांच में वह संक्रमित पाये गये थे । इसके अलावां टाण्डा विकास खण्ड के नारायनपुर प्रीतमपुर निवासी नौशाद अहमद भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । उन्होंने दुबई जाने के पूर्व लखनऊ के चन्दन हास्पिटल में कोरोना संक्रमण की जांच कराई जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। टाण्डा विकास खण्ड के फत्तूपट्टी गांव के गोलू में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जो इलाज के लिए मेडिकल कालेज गया हुआ था। वहां जांच के दौरान संक्रमण पाया गया । इससे जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 12 पर पंहुच गई है।
- अम्बेडकर नगर