रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण 12 बीघा गेहूं हुआ जलकर खाक, पीड़ित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण 12 बीघा गेहूं हुआ जलकर खाक, पीड़ित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल*
अम्बेडकरनगर। मौसम के करवट बदलते ही जहां तेज़ तपिश व लू से आमजन परेशान हो गए हैं वहीं तैयार सूखी फसलों में आग लगने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण 12 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया पीड़ित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। आखिर कई महीने तक लगातार खून पसीना लगाकर खेती किया आज वह पूरी तरीके से बर्बाद
हो गई। सूचना पर पहुंचे चार पुलिस कर्मी मामला देखकर लौट गए लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी सहित राजस्व
विभाग का कोई भी कर्मचारी दिखाई नहीं पड़ा।बताते चलेंकि हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसवर बाजार पोस्ट तरौली मुबारकपुर निवासी देव नारायण मिश्रा के खेत में अचानक ही आग लग गई, सूचना मिलते ही जब
तक सभी लोग खेत पर पहुंचते तब तक 12 बीघे जमीन जल कर खाक हो चुके थे। देव नारायण मिश्रा के द्वारा बताया गया कि उनका 2 बीघे का खेत पूरी तरीके से जलकर स्वाहा हो गया है। देव नारायण मिश्रा के द्वारा बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रंजिश में यह कार्य किया गया। वही पीड़ित के द्वारा बताया गया कि एक
अज्ञात औरत के द्वारा बीड़ी पी कर खेत में फेंक दिया गया था जिस वजह से यह आग लगी वही पीड़ित अनूप पंडित के द्वारा थाने पर फोन किया गया मौके पर चार पुलिसकर्मी पहुंचे लेकिन घंटों लगी आग को बुझाने के
लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची मौसम में तब्दीली के कारण जगह जगह आग कांड हो रहे हैं लेकिन फायर बिग्रेड है कि सुनने का नाम नहीं लेती आखिर लोग कैसे
अपने फसलों को बचाए पीड़ित अनूप पंडित पुत्र देवनारायण के द्वारा बताया गया कि वह पूरी तरीके से बर्बाद हो गए उनके पास खाने तक के लाले पड़ जाएंगे पूरी फसल बर्बाद हो गई सरकार के द्वारा मुआवजे के तौरपर मात्र चंद पैसे थमा दिया जाता है। आखिर पूरी तरीके से फसल बर्बाद हो गई कई अन्य किसानों के भी फसलबर्बाद हो गए घंटो बीत गए लेकिन फायर ब्रिगेड की गादी नहीं आई पीड़ित अनु प पंडित ने बताया कि 2:00 आग लगी थी लेकिन कोई भी दिखाई नहीं पड़ा। थानाध्यक्ष को सूचना दी गई चार पुलिसकर्मी आए देखें और चले गए संबंधित लेखपाल के द्वारा भी मौके पर कोई मुआयना नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here