रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले के करीब 4 लाख 6 हजार किसानों को मिलेंगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को आठवीं क़िस्त,खबर सुनते ही किसानों के खिले उठे चहरे*
अम्बेडकरनगर।जनपद अम्बेडकर नगर में 4 लाख से अधिक किसानों को जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 8वीं किश्त मिलेगी। भुगतान की संस्तुति के लिए प्रदेश सरकार सम्बंधित किसानों का डाटा केंद्र सरकार को भेज रही है। यूपी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कुल 2 करोड़ 16 लाख 67 हजार लाभार्थी हैं। इस योजना के तहत किसानों को दो-दो हजार रुपए की किस्त के तौर पर वर्ष में 6000 रुपए दिये जाते हैं।वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। केंद्र सरकार इस योजना पर प्रतिवर्ष 75000 करोड़ रुपये खर्च करती है। इस योजना से किसानों को जरूरत के समय आर्थिक सहायता मिल जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में इस योजना के सबसे अधिक लाभार्थी हैं।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए राहत देने वाली एक बड़ी योजना है जिसके अंतर्गत मोदी सरकार देश के किसानों के खाते में सालाना 6,000 रूपए ट्रांसफर करती है। ये पैसा किसानों के खाते में एक साथ नही बल्कि 3 किस्तों में जाता है। हर एक किस्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते हैं।अब किसानों के लिए राहत देने वाली खबर यह कि जल्द ही उनके खाते में आठवीं किस्त आने वाली है। जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान सम्मान निधि में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे लोग 31 मार्च के पहले तक अपना आवेदन करा लें। जिससे आपको भी समय पर आठवी किस्त का लाभ प्राप्त हो सके। इसके पहले सातवीं किस्त दिसंबर 2020 को दी गई थी। और अब 1 अप्रैल तक किसानों के खाते में 2000 रुपये की आठवीं किस्त आने वाली है। आठवीं किस्त देने के बाद किसानों के खाते में अब तक कुल 16000 रुपये आ जाएंगे।