रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर स्वाट टीम के प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह समेत उनके हमराही सिपाहियों के विरुद्ध अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा हुआ दर्ज*
अंबेडकरनगर।आजमगढ़ के युवक की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में मृतक के भाई शहाबुद्दीन की तहरीर पर स्वाट टीम के प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह समेत उनके हमराही सिपाहियों के विरुद्ध अपहरण कर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । अकबरपुर थाने में दर्ज किए गए इस मुकदमे के बाद ही परिजन शव को घर ले जाने के लिए तैयार हुए । उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व वाली स्वाट टीम ने पवई थाना क्षेत्र के हाजीपुर कुदरत गांव निवासी जियाउद्दीन को उस समय उठा लिया था जब वह घर से निमंत्रण खाने को कहकर निकला था। जियाउद्दीन के अचानक गायब हो जाने से परिजन परेशान थे। इसी बीच गुरुवार की रात को परिजनों को फोन पर जियाउद्दीन के गंभीर हालत में अंबेडकर नगर के जिला अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली थी। शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई
शहाबुद्दीन ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया तथा कहा कि जियाउद्दीन को छोड़ने के लिए पुलिस₹300000 की मांग कर रही थी ।पैसा ना पाने पर उसने जियाउद्दीन को पीट पीट कर मार डाला। इस घटना के बाद शुक्रवार को पूरे दिन पुलिस महकमे में सन्नाटा पसरा रहा। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व वाली पूरी स्वाट टीम को लाइन हाजिर करते हुए
पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी। इसके साथ ही उन्होंने मजिस्ट्रेट स्तर की जांच की भी
संस्तुति की। परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी लेकिन पूरे दिन पुलिस ने
मुकदमा नहीं दर्ज किया। पुलिस के रवैए को देख पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने कहा कि वह
शव को तब तक नहीं ले जाएंगे जब तक प्राथमिकी दर्ज होने की कॉपी उन्हें नहीं दी जाती। उनके इस निर्णय के बाद पुलिस ने शुक्रवार को देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। अब देखना यह है कि आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस क्या कार्यवाही करतीहै।