रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सोनगांव में करीब 14 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण में 6 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू*
अंबेडकरनगर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शुक्रवार को सोनगांव में पूजन-अर्चन के साथ सड़क निर्माण का शुभारंभ हुआ। करीब 14 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में 6 करोड़ 65 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे लगभग 20 हजार आबादी का आवागमन आसान हो जाएगा। कार्यदायी संस्था पीके कांस्ट्रक्शन ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों के साथ पूजन कर कार्य का शुभारंभ हुआ। सड़क का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी है। सोनगांव व आसपास के ग्रामीणों की अरसे से चली आ रही मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सोनगांव से ताराखुर्द तक सड़क निर्माण के लिए पूजन-अर्चन हुआ। लगभग 14 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में कुल 6 करोड़ 65 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इससे करीब 20 हजार आबादी को सुचारु आवागमन का लाभ होगा। पीके कांस्ट्रक्शन के एमडी प्रदीप सिंह ने बताया कि पूजन-अर्चन के बाद सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है। समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।इस मौके पर प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता शंकर्षणलाल, कुंवर विजय सिंह, कुंवर जय सिंह, अजय सिंह, विकास वर्मा, प्यारेलाल व मिंकू सिंह आदि मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एई आशीष मल्होत्रा ने बताया कि सोनगांव के अलावा 3 करोड़ 95 लाख की लागत से 8 किलोमीटर लंबे रामनगर शाहपुर औरांव से शिवतारा व 4 करोड़ 98 लाख की लागत से लगभग 9 किलोमीटर बैराजपुर प्रतापीपुर मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इससे जल्द ही इस क्षेत्र के नागरिकों को भी सुचारु आवागमन का लाभ मिलेगा।
- अम्बेडकर नगर