रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
                  बेनकाब भ्रष्टाचार
                  अंबेडकर नगर
                  *आचार संहिता लागू होते ही जिला व तहसील प्रशासन काफी सतर्कसार्वजनिक स्थानों पर सभी बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू*
अम्बेडकरनगर।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला व तहसील प्रशासन काफी सतर्क हो गया। शुक्रवार को तहसील व ब्लाक प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर सभी बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया है।आदर्श जनता स्कूल की गली में, टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सर्किल ऑफिसर संतोष कुमार भी क्षेत्र भ्रमण कर सर्वजनिम
                  स्थानों पर लगाये गए पोस्टर बैनर हटवाते नज़र आए। सीओ टाण्डा संतोष कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और इस दौरान किसी ने भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास मात्र किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगा। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि आदर्श आचार संहिता का पालन
                  अवश्य करें श्री अभिषेक ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की
                  जाएगी।


