रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *टाण्डा नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम से विवाद करने के मामले में तीन महिलाओं सहित चार को भेजा जेल*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*टाण्डा नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम से विवाद करने के मामले में तीन महिलाओं सहित चार को भेजा जेल*
अम्बेडकरनगर। टाण्डा नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम से विवाद करने पर कोतवाली पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार लोगों को उप जिला मजिस्ट्रेट ने जेल भेज दिया। आरोप है कि स्थानीय सभासद पति पर भी जानलेवा हमला किया गया। घायल हुए सभासद पति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गोहार लगाई है।मामला टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्लाह अलीमुद्दीनपुर नैपुरा का है जहां रास्ते में एक परिवार द्वारा बड़ा चबूतरा बना कर अतिक्रमण किया गया था जिसकी शिकायत के बाद उप जिलाधिकारी ने नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पालिका व पुलिस टीम को भेजा था। जेसीबी मशीन द्वारा जैसे ही रास्ते मे बने चबूतरे को हटाने का कार्य शुरू हुआ तो महिलाएं चबूतरे पर लेट गई और मौके पर
समझाने बुझाने पहुंचे सभासद पति को पुलिस व राजस्व टीम के सामने आमादा फौजदारी भी हो गई।जानकारी के अनुसार उक्त टीम द्वारा स्थानीय सभासद को मौखिक रूप से घटना स्थल पर बुलाया गया और जैसे ही सभासद पति वहां पहुंचे तो आरोपी महिलाएं व पुरुष आमादा फौजदारी हो गए जिसमें स्थानीय सभासद पति घायल भी हो गए। मौके पर मौजूद महिला सिपाहियों की मदद से तीन महिलाओं व एक युवक को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में उप जिला मजिस्ट्रेट के पास भेज गया जहां से तीनों महिलाओं सहित चार लोगों को जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल सभासद पति ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करने की
गोहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here