रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान 29 अप्रैल को चौथे चरण में होगा अंबेडकर नगर में वोटिंग*
मा० राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तर प्रदेश, की अधिसूचना संख्या-709/रा0नि0आ0 अनु0-3/पं0नि0/
20-21/2021 दिनांक 26 मार्च, 2021 के अनुक्रम में में सैमुअल पॉल एन0, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(40) अम्बेडकरनगर ने निर्देश दिया कि जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र
पंचायतों के सदस्यों और जिला पंचायतों के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन, जो मा० न्यायालय के स्थागनादेश से बाधित न हों
एवं ऐसी ग्राम पंचायतें जिनका कार्यकाल छ: माह से अधिक अवशेष हो, को छोड़कर पर निम्नांकित विनिर्दिष्ट समय-सारणी
के अनुसार कराये जायेंगे।
चुनाव नामांकन का
नामांकन पत्रों की उम्मीदवारी प्रतीक आवंटन मतदान का मतगणना का
चरण दिनांक व समय
वापस लेने का दिनांक चतुर्थ 17 अप्रैल, 2021 से 19 अप्रैल, 2021
21 अप्रैल, 2021 21 अप्रैल, 2021 29 अप्रैल, 2021 02 मई, 2021
चरण 18 अप्रैल, 2021 से 20 अप्रैल, (पूर्वाहन 08.00 (अपराहन 03.00 (गुरुवार) (पूर्वाहन 08.00
(पूर्वाहन 08.00 बजे 2021 (पूर्वाहन 08. बजे से अपराहन बजे से कार्य की (पूर्वाहन 07.00 बजे
बजे से कार्य से अपराहन 05.00 00 बजे से कार्य 03.00 बजे तक)
से अपराह्न 06.00 की समाप्ति
बजे तक होगी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सदस्यों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा दिनांक 27.03.2021 को सूचना निर्गत की जायेगी। इस निर्वाचन कार्यक्रम को प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित कराते हुए व्यापक प्रचार
कराया जायेगा और गाँवों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जायेगी। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित
किया जायेगा। उक्त सामान्य निर्वाचन, उत्तर प्रदेश पंचायतराज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 एवं उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा।
निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्गत किए जाने के दिनांक अर्थात् दिनांक 27.03.2021 से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जाएगा।
3. उपर्युक्त सामान्य निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन
पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। सदस्य जिला पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के
दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य जिला मुख्यालय पर होगा। ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी। जिला पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना विकास खण्ड के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी तथा परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यलय पर की जायेगी। उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
- अम्बेडकर नगर