रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*बीएनके पीजी कॉलेज अकबरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन जल संरक्षण के बारे में बताया गया*
आज दिनांक 25-3-2021 को बीएनके पीजी कॉलेज अकबरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन के कार्यक्रम जल संरक्षण के संदर्भ में छात्र छात्राओं ने चयनित ग्राम गौसपुर में रैली निकालकर लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया। और घर-घर घूम कर ग्रामीणों को बताया कि हम जल का संरक्षण किस प्रकार से कर सकते हैं औरजल हमारे लिए कितना जरूरी है अगर हम ऐसे ही जल की बर्बादी करते रहे तो आने वाली पीढ़ियों को पीने के लिए पानी की एक बूंद भी नहीं मिलेगी।दोपहर बाद कॉलेज में संगोष्ठी के मुख क्ता डॉ सिद्धार्थ पांडे जी ने जल संरक्षण के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल ही जीवन है इसको व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें जल की एक एक बूंद को बचाना है ताकि हमारे आने वाली पीढ़ियों को पानी मिल सके। विशेष वक्ता श्री मनोज
कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि स्वच्छ जल न मिलने की समस्या हमारे देश की ही नहीं पूरे विश्व की समस्या है पृथ्वी पर पीने योग्य स्वच्छ जल बहुत ही कम बचा है अगर ऐसे ही हम जल को बर्बाद करते रहे तो आने वाले समय में एक विकट समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए जल संरक्षण बहुत ही जरूरी है इस अवसर पर डॉक्टर जय मंगल पांडे श्री अनिल कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेl
- अम्बेडकर नगर