रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में अप्रेंटिसशिप योजना, डीएसटी, ओजीटी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई*
अंबेडकर नगर 23 मार्च 2021 l
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में अप्रेंटिसशिप योजना, डीएसटी, ओजीटी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई l जिसमें व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अयोध्या मंडल के संयुक्त निदेशक श्री डीके सिंह ने विस्तार से इसके बारे में बताया और यह भी बताया कि सभी उद्योगों एवं इस्टैब्लिशमेंट के लिए बाध्यता है , जिसके लिए टोटल मेन पावर का 2.5% न्यूनतम एवं 15% अधिकतम अप्रेंटिस के लिए छात्र रखे जा सकते हैं l इस हेतु भारत सरकार के एन ए पी एस योजना के तहत 15 सो रुपए एवं उत्तर प्रदेश सी एम ए पी एस 1000 रुपए इस्टैब्लिशमेंट एवं उद्योगों को मानदेय प्रतिपूर्ति में दिए जाएंगे l इस योजना के विषय में जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी इस्टैब्लिशमेंट एवं उद्योग अप्रेंटिसशिप इंडिया डॉट ओआरजी पर रजिस्ट्रेशन कर कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें l
- अम्बेडकर नगर